राज्यपाल के बयान से भड़कीं ममता ने लिखी चिट्‌ठी, कहा- संकट की इस घड़ी में सत्ता हड़पने की कोशिश न करिए, आप सरकार का कुछ नहीं कर सकते https://ift.tt/2ynJFAv

कोरोनाकाल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों राज्यपाल के दिए बयान और दो पत्रों से ममता बनर्जी बुरी तरह भड़क उठी हैं। शनिवार को उन्होंने धनखड़ पर सत्ता हड़पने की कोशिश करने का आरोप लगाया। ममता ने 14 पन्नों का पत्र लिखा। बोलीं, '' मैं आपसे विनती करती हूं कि संकट की इस घड़ी में सत्ता हड़पने की अपनी कोशिशें तेज करने से आप बाज आ जाइए। आपको अपने ट्विट में आधिकारिक पत्रों और लोगो का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए।''

ममता ने राज्यपाल पर उपदेश देने और संवैधानिक नियमों का खुद पालन किये बगैर उसका प्रवचन देने तथा उल्लंघन करने का आरोप लगाया। लिखा, राज्यपाल मेरी नीतियों से सहमत नहीं हो सकते हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि उनके पास केवल इसका संज्ञान लेने के सिवाय कोई अधिकार नहीं है। जब तक सरकार के पास बहुमत है आप कुछ नहीं कर सकते।''

संक्रमितों के आंकड़े छिपाने का लगाया था आरोप
राज्यपाल धनखड़ ने ममता सरकार पर कोरोना संक्रमितों और मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया था। धनखड़ ने शुक्रवार को भी ममता बनर्जी पर इसी को लेकर तीखा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी को आंकड़े छिपाने की बजाय राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम करना चाहिए। केंद्र सरकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए धनखड़ ने पश्चिम बंगाल में खराब स्थिति की बात कही थी। इसके पहले उन्होंने ममता बनर्जी को दो पत्र भी लिखे थे।

एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना अभूतपूर्व : ममता
ममता ने अपने पत्र में लिखा, ''एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के लिए एक राज्यपाल की ओर से इस तरह के शब्दों, विषयों और लहजे का इस्तेमाल करना भारत के संवैधानिक और राजनीतिक इतिहास में अनोखा हैं।'' उन्होंने कहा, ''मेरे और मेरे मंत्रियों और मेरे अधिकारियों के खिलाफ आपके (राज्यपाल के) शब्द अपमानजनक, असयंमित और निंदनीय हैं।''



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कोरोना संक्रमितों के आंकड़े छिपाने का ममता सरकार पर आरोप लगाया था। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar /national/news/mamata-banerjee-latest-update-on-governor-jagdeep-dhankhar-over-west-bengal-coronavirus-crisis-127265686.html

Post a Comment

0 Comments